शाम 5 बजे तक 3 लोकसभा सीटों में 72.13 फीसदी हुआ मतदान, देखिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़े

Loksabha Election 2024 : भारत के 13 राज्यों में आज दूसरे चरण का मतदान 88 सीटों में हुआ है। इसमें से छत्तीसगढ़ राज्य की 3 लोकसभा सीट राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में भी मतदान हुआ। तीनों लोकसभा सीटों में कुल 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। प्रत्याशियों की बात की जाए तो राजनांदगांव लोकसभा से 15, महासमुंद लोकसभा से 17 और कांकेर लोकसभा से 9 प्रत्याशी मैदान में उतरे है। निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 72.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कांकेर लोकसभा में 73.50, महासमुंद लोकसभा में 71.13 और राजनांदगांव लोकसभा में 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। महासमुंद लोकसभा के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा 78.84 % मतदान हुआ है। वही सबसे कम मतदान महासमुंद विधानसभा में 64.90% हुआ है।

3 लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 52,84,938
  • पुरुष मतदाता- 26, 05,350
  • महिला मतदाता- 26,79,528
  • थर्ड जेंडर- 60
  • 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता – 1,62,624

जानिए विधानसभावार मतदान प्रतिशत

राजनांदगांव लाेकसभा

  • राजनांदगांव – 72.48 %
  • खुज्जी – 75.22 %
  • खैरागढ़ – 75.25 %
  • मोहला मानपुर – 75.00 %
  • डोंगरगांव – 73.23 %
  • डोंगरगढ़ –68.83 %
  • कवर्धा – 70.20 %
  • पंडरिया –68.30 %

कांकेर लोकसभा

  • भानुप्रतापपुर – 75.00 %
  • अंतागढ़ – 73.00 %
  • कांकेर – 76.00 %
  • डौंडीलोहारा – 72.41%
  • गुण्डरदेही – 71.70 %
  • केशकाल – 73.58 %
  • संजारी बालोद – 72.56 %
  • सिहावा – 74.52 %

महासमुंद लोकसभा

  • बिन्द्रानवागढ़ –78.84 %
  • बसना – 71.07 %
  • धमतरी – 70.16 %
  • कुरूद – 74.40 %
  • राजिम – 72.02 %
  • सरायपाली – 70.27 %
  • खल्लारी – 66.34 %
  • महासमुंद –64.90 %

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
ताज़ा खबरे

Video News

NEWS

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।