कुमारदा तहसील में भानेश्वरी जयंती की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न

राजनांदगांव : प्रदेश साहू संघ एवम जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा सयुक्त रूप से आयोजित भानेश्वरी जयंती महोत्सव की तैयारी में तहसील साहु संघ कुमारदा में बैठक 02 मई कोआयोजित किया गया।

मनोनित तहसील अध्यक्ष श्री मिलाप साहू जी की अध्यक्षता जिला महामंत्री नीलमनी साहू मदन साहूजिला उपाध्यक्ष जीवन साव सलाहकार महेश्वर साहु धनराज साहू सचिव डोंगरगांव गिरधारी साहू दयाल साहू भुवन साहू द्वारिका प्रसाद ईश्वर साहू भवभूति साहूचुन्नी लाल साहू लक्ष्मी साहू घनश्यम साहू सांवल दास चंद्रभान साहू फकीर राम श्रीमतीसविता साहु रुकमणी साहू श्रीमती हेमिन साहु कमलेश्वरी साहू कृष्णा साहू आत्मा रामचतुर राम मिताराम दीपक साहु रतन लाल डामन दास लीला राम देवलाल राजकुमार साहू शत्रुघन लाल इजेराम प्रेमलाल पुरन लाल पंचराम मानिक लाल दिनेश कुमार साहू कवल राम डाक्टर आशा राम यामन लाल धनी राम भगवान दास केशव राम त्रिलोकी राम विक्रम दास रेवाराम राकेश कुमार साहू छबील राम तुलसी राम दिविजेंद्र साहु फकीर राम गुलाब साहू के साथ समस्त परिक्षेत्र ग्राम के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे सभी ने एक स्वर में तहसील अध्यक्ष मिलाप साहू जी का ताली बजाकर गुलाल के साथ स्वागत कर साथ में कार्य करने सहयोग प्रदान की बात कह कर आगामी भानेश्वरी जयंती सिघोला हेतु चावल राशि शीघ्र जमा कर कार्यक्रम में उपस्थिती हेतु प्रसताव किया एवं जिला साहु संघ कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग की सराहना कर विधार्थीयो के लिए बेहतर संभावना वाला कार्य कहा । उक्त जानकारी जिला साहू संघ न्याय प्रकोष्ठ सह संयोजक ईश्वर  साहू ने दी है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।