मां भानेश्वरी जयंती का प्रदेश स्तरीय आयोजन सिंघोला के स्टेडियम में – भागवत साहू

राजनांदगांव : भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करने वाली सिंघोला दरबार की मां भानेश्वरी की जयंती साहू समाज द्वारा 9 मई दिन गुरुवार को सिंघोला स्थित मिनी स्टेडियम में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी। जिला साहू संघ के जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि इस माहिती आयोजन में कई अति विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।

जिनमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू प्रमुख है। विशिष्ट अतिथिगण में संदीप साहू विधायक कसडोल एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, मोतीलाल साहू विधायक, रायपुर ग्रामीण एवं पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, श्रीमती रमशीला साहू पूर्व मंत्री छ.ग. शासन, भोलाराम साहू विधायक खुज्जी, दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव, रोहित साहू विधायक राजिम, श्रीमती गीता साहू अध्यक्ष, जिला पंचायत राजनांदगांव, श्रीमती हेमा देशमुख महापौर, न.पा.नि. राजनांदगांव, मधुसूदन यादव पूर्व सांसद राजनांदगांव, खेदूराम साहू पूर्व विधायक डोंगरगांव, श्रीमती छन्नी साहू पूर्व विधायक, खुज्जी, दीपक ताराचंद साहू वरिष्ठ समाज सेवी, भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष, प्रदेश साहू संघ, रायपुर, श्रीमती शीलू साहू संयोजक महिला प्र.छ.ग. साहू संघ, पवन साहू संयोजक युवा प्र.छ.ग. साहू संघ, मुकेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत सिंघोला शामिल होंगे।

श्री साहू ने आगे कहा कि कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है जिसमें सर्वप्रथम 09 मई 2024, दिन गुरुवार आयोजन स्थल मिनी स्टेडियम, सिंघोला में प्रातः 07 बजे माँ भानेश्वरी मंदिर प्रांगण सिंघोला से भव्य कलश के साथ माँ भानेश्वरी की झाँकी का भ्रमण, प्रातः 10 बजे, माँ भानेश्वरी मंदिर में सम्मान एवं भेंट, प्रातः 11 बजे माँ भानेश्वरी की सामूहिक पूजा एवं ध्वजारोहण, दोपहर 12 बजे सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम, दोपहर 1.30 बजे आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं उद्द्बोधन, संध्या 3.30 बजे समाज के उत्कृष्ट कार्य समाज के गौरव एवं अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर जिला साहू संघ राजनांदगांव, तहसील साहू संघ राजनांदगांव, परिक्षेत्रीय साहू समिति सिंधोला, ग्रामीण साहू समिति सिंघोला, ग्राम पंचायत सिंघोला, माँ भानेश्वरी मंदिर समिति सिंघोला, सर्व समाज के प्रतिनिधिगण मां बाणेश्वरी जयंती महोत्सव के संयुक्त रूप से आयोजन हैं।

इस आयोजन में खास बात यह भी है कि समाज के अनेक जोड़ों का विवाह भी संपन्न होने जा रहा है। उक्त आयोजन में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर श्री टहलराम साहू अध्यक्ष, श्री भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती मोहनकुमारी उपाध्यक्ष, श्री हनुमंत साहू कोषाध्यक्ष, श्री दयाराम साहू, श्री लखन साहू,  हलधर साहू महामंत्री, श्री चर्तुभुज साहू प्रभारी जिला साहू संघ राजनांदगाँव, श्रीमती अंजनी साहू, सहप्रभारी, श्री भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगाँव, श्रीमती अंजु साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजनांदगांव,

श्री शैलेन्द्र साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती नीरा साहू उपाध्यक्ष, श्री चन्द्रशेखर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय (मंडल) साहू समिति सिंघोला, श्री नीलमणी साहू महामंत्री, श्री नोबल साहू कोषाध्यक्ष, श्री जगतनारायण साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समिति सिंघोला, माँ भानेश्वरी शक्तिपीठ समिति सिंघोला के अध्यक्ष नंद कुमार साहू, उपाध्यक्ष भोजराज साहू, सचिव रोशन साहू, कोषाध्यक्ष सुरेश साहू, मंदिर पुजारी दिलीप ठाकुर आदि ने की है। उक्त जानकारी जिला साहू संघ के महामंत्री नीलमणि साहू ने दी है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।