*भूपेश बघेल की जीत में किसानों की बड़ी भूमिका रहेगी – मदन साहू*

*➡️ कहा – देश की जनता मोदी के भाषणों से तंग आ चुकी है*

*राजनांदगांव ।* जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष व युवा नेता मदन साहू ने कहा कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को अपने मुख्यमंत्री रहने के दौरान प्रदेश के किसानों एवं पशुपालकों के हित में चलाई गई योजनाओं का बड़ा लाभ निश्चित रूप से मिलेगा दूसरे अर्थों में यूं कहे की भूपेश बघेल एक लाख मतों से बढ़त हासिल करेंगे। उसमें किसानों एवं पशुपालकों का बड़ा योगदान रहेगा। भूपेश बघेल जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने किसानों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित करके किसानों को उन योजनाओं के तहत लाभ भी दिलवाया जिसके चलते किसान आज भी भूपेश बघेल को याद कर रहे हैं। यहां तक भूपेश बघेल जो योजना छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे थे उनकी चर्चा अन्य राज्यों में भी हो रही थी। अनेक राज्यों में भी छत्तीसगढ़ की योजनाओं को लागू किया गया था।
श्री साहू ने आगे कहा कि देश में मोदी युग समाप्त हो चुका है। राहुल युग का आरंभ हो चुका है। देशवासियों ने 10 साल में देख लिया की भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने रखकर देश को लूटने और ठगने का का काम किया है। उनकी योजनाएं गाय मारकर जूता दान करने जैसी है। एक तरफ फ्री में चावल दे रही और दूसरी तरफ दाल जैसी अनिवार्य जरूरतो समान आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल डीजल की महंगाई किसी से छुपी नहीं है। मिट्टी तेल अब सुघने के लिए भी कहां मिलता है। श्री मोदी के भाषण से लोग पहले सम्मोहित हो जाते थे। क्योंकि उन पर भरोसा था अब लोकसभा चुनाव में उनके लच्छेदार और जुमलेबाजी वाले भाषण श्रीगुफा या पुड़िया छोड़ने के अलावा कुछ भी नहीं है। लोग उनके भाषण से उकता चुके हैं। देश की जनता लोकतंत्र बचाने के लिए वोट कर रही है। क्योंकि उनकी तानाशाही पता नहीं कब देश की लुटिया डुबो दें।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।