नक्सलियों के इरादों पर फिरा पानी.. सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को सुरक्षा बलों ने दन्तेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पुलिस फोर्स को नुकसान पहुँचाने के इरादे से लगाए गए 10-10 किलो के 2 IED बरामद किए हैं। पुलिस फोर्स ने बहुत ही सजगता से कार्य करते हुए नक्सलियों के मन्सूबों पर पानी फेर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम बर्रेम और पोटाली जाने वाले रास्ते पर पहुंच कर सावधानी से चेकिंग की और वहां से IED बरामद किया। आपको बता दें, डीआरजी और बस्तर फाईटर दन्तेवाड़ा के बल द्वारा गुरुवार (9 मई) को एरिया सर्चिंग के लिए थाना अरनपुर क्षेत्र में निकले हुए थे।

इसी दौरान सुरक्षा पुलिस बलों ने ग्राम समेली से बर्रेम जाने वाले रास्ते में एक 10 किलोग्राम का आईईडी और अरनपुर से पोटाली जाने वाले रास्ते में प्लांट किया गया 10 किलोग्राम का दूसरा आईईडी बरामद किया। वहीं इन आईईडी को बीडीएस दन्तेवाड़ा द्वारा सतर्कता पूर्वक ब्लास्ट कर डिस्पोज कर दिया गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।