बुजुर्ग किसान की हत्या, गांव में बना दहशत का माहौल

जांजगीर-चांपा : जिला अंतर्गत अकलतरा थाना क्षेत्र सोनादुला गांव में बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी गई, गांव में सनसनी फ़ैल गया।  हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और विवेचना कर रही है। अकलतरा थाना के टीआई लखेश केंवट ने यह बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे सोनादुला गांव का 55 वर्षीय बुजुर्ग किसान शैलेस खरे, खेत में भैंस चराने के लिए गया था।

बुजुर्ग किसान कल वापस नहीं आया तो परिजनो ने खोजबीन शुरू कर दी थी, लेकिन नहीं मिल पाया। आज सुबह फिर खोजबीन शुरू की गई तो गांव से 1 किमी दूर सांकर खार में पेड़ के नीचे उसका शव मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और जांच कर रही है। साथ ही एफएसएल और डाग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है।टीआई ने बताया कि बुजुर्ग के शरीर में चोट के निशान है। उसे घसीटा गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।