डीईओ का कारनामा, शिक्षको कोई बिना काम के ऑफिस में अटैच, कलेक्टर जीपीएम के आदेशों का अवहेलना स्पस्ट

(कृष्णा पाण्डेय) जीपीएम : आपको बता दें कि अभी सभी स्कूलों में सिक्षक कम होने का आवाज उठाया जा रहा है और लोगो का कहना लाजमी भी है क्योंकि बहुत सिक्षक आत्मानंद स्कूल से ले कर अन्यत्र पदस्थ कर दिए गए है. ऐसी हालत होते हुवे भी, अनिल शर्मा, मुकेश कोरी, लखन लाल जाटवर, प्रकाश रैदास, संजय नामदेव, मनीष लाँजेकर, नागेंद्र कुमार इतने सिक्षक अपने स्कूल में पढ़ाने कोई छोड़ कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गौरैला में बिना काम एवं बिना वजह के अटैच है जबकि राज्य शासन द्वारा सारे अटैच मेन्ट समाप्त किये जा चुके है।

इनमे कई लोगो कोई रिलीव करने कोई कलेक्टर जीपीएम बोल चुकी है फिर भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किसी कोई भी रिलीव नहीं किया गया है. चुनाव समाप्त हो जाने के बाद भी कई सिक्षक कलेक्टरेड के निर्वाचन शाखा में अटैच है जबकि 17मार्च से पांचवी और आठवीं कि केंद्रिकृत परीक्षा शासन लेने जा रही है जिसमे प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक अरुण रैदास के साथ कुछ लोग पिछलो सालो से बिना काम के अटैच है और बिना कुछ काम किए शासन से भरपूर वेतन प्राप्ति कर रहे है जबकि निर्वाचन का अब कोई काम शेष नहीं है जीपीएम जिले में शासन मजबूत होने की सख्त जरुरत है

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।