नारी एक शक्ति, एक प्रेरणा, एक उम्मीद है :- डॉ. नंदा गुरवारा

(संतोष देवांगन) पाटन : शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा के मार्गदर्शन में समाज कार्य एवं समाजशास्त्र विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा ने की, इस अवसर पर नारी को एक शक्ति, प्रेरणा एवं उम्मीद और विश्वास का प्रतीक बतलाते हुए प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी l

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सखी वन स्टॉप सेंटर, दुर्ग से हिना खान (केस वर्कर)एवं प्रियंका शर्मा (आरक्षक) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए नारी सशक्तिकरण पर अपना विचार अभिव्यक्त किया एवं सखी वन स्टॉप सेंटर से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी साझा की, जिससे महिला सुरक्षागत संपूर्ण नियमावली एवं क्षेत्रों के संबंध में सभी अवगत हुए l

महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.एस.के. भारती ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती साझेदारी पर अपना विचार व्यक्त किया l साथ ही विघार्थियों द्वारा भी इस विषय पर अपने- अपने विचार साझा किए गए l कार्यक्रम का संचालन सहा. प्राध्यापक श्री अभिषेक वर्मा एवं आभार प्रदर्शन सहा. प्राध्यापक समाज कार्य श्री राहुल चौधरी ने किया इस कार्यक्रम में एम.एस.डब्ल्यू. एवं समाजशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता प्रदान की l

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।