(संतोष देवांगन) राजनांदगांव : नगर निगम महापौर मधुसूदन यादव की पसंद पारस वर्मा पर आखिरकार मुहर लग गई। राजनंदगांव नगर निगम के अध्यक्ष पारस वर्मा बने। भाजपा युवा नेता विकास गजभिए और नंदू साहू, उमराव साहू सहित सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर महापौर मधुसूदन यादव और पारस वर्मा के घर जाकर फूल माला गुलदस्ता लेकर भेंट किया ।
Breaking News
PET और PPHT EXAM के लिए आवेदन शुरू, इनको नहीं देना पड़ेगा कोई शुल्क, जानिए अंतिम तिथि और पूरा शेड्यूल
कौही सरपंच श्रीमती लीना-सुरेश साहु व पंचों किया इंडियन नेवी आर्मी जवान रोहन निषाद का जोशीला स्वागत ।
महापौर मधुसूदन यादव की पसंद पर लगी मुहर, पारस वर्मा बने अध्यक्ष

Advertisement




