गौशाला में भूख प्यास से 19 गायों की मौत : दो आरोपियों के ख़िलाफ़ पशु क्रूरता अधिनियम एवं BNS के तहत की गई कार्यवाही

गरियाबंद। जिले की नवगठित नगर पंचायत कोपरा स्थित एक गौशाला से पिछले 20 दिनों में 19 गौवंश की भूख प्यास से मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि इस गौशाला में प्रति दिन भूख प्यास से मरने वाली गायों की लाश को एक एक कर नदी किनारे फेंका जा रहा था । इन मृत गायों से उठी बदबू को नगर के नागरिकों ने संज्ञान में लिया तब सच्चाई का खुलासा हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 09 मार्च 2025 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत कोपरा द्वारा थाना पांडुका में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि कोपरा की एक गौशाला में चारे पानी के अभाव में दिनांक 02 फरवरी 2025 से 07 मार्च 2025 तक कुल 19 मवेशीयों की मौत हुई है। जिसके खानपान एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी शिवबाबा कोपेश्वर नाथ संस्था के अध्यक्ष मनोज साहू एवं देखरेखकर्ता (संयोजक) हलधरनाथ गोस्वामी की थी।

उक्त व्यक्तियों के लापरवाही पूर्वक कृत्य एवं कृषक पशुओं को समय पर खाना न देने कारण , मवेशियों की विगत एक माह में असमय मृत्यु हई है।

सीएमओ नगर पंचायत कोपरा के आवेदन पर थाना पांडुका में आरोपीगण मनोज कुमार साहू एवं हलधरनाथ गोस्वामी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं BNS के सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रहीं है। साथ ही आरोपीगण के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।