परपोडी: नवनिर्वाचित अध्यक्ष देशूराम साहू सहित 15 पार्षदों ने लिया शपथ, सांसद विजय बघेल हुए शामील

दुर्ग/परपोडी : नगर पंचायत के बाजार चौक परपोडी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री देशूराम साहू एवं पन्द्रह पार्षदगणो का शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि मान. विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, अध्यक्षता मा.  ईश्वर साहू विधायक साजा विधानसभा, विशिष्ट अतिथि अजय साहू जिलाध्यक्ष की गरिमायी उपस्थित में संपन्न हुआ। नगर पंचायत परपोड़ी शपत ग्रहण समारोह 07 मार्च , 2025 वही विधायक ईश्वर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सोने पे सुहागा हो गया केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में विष्णु देव साय जी की सरकार और नगर पंचायत में भी हमारी भाजपा की सरकार है, अब मोदी की गैरेंटी यानी विकास होने की गैरेंटी है जो सपने को नहीं विकास को चुनते हैं तभी तो हम मोदी को चुनते हैं। नल जल पानी सड़क से लेकर सभी कार्य को पूरा करेंगे।

वही सांसद विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर पंचायत परपोडी के नगर पंचायत के आप सभी साक्क्षी बनें है आप सभी यहां अपना आशीर्वाद देने पहुंचे हैं मेरे जीवन की शुरुआत नगर पंचायत से हुई है भिलाई चरौदा नगर पंचायत से 28 पार्षदों से आज से पच्चीस साल पहले राजनीति की शुरुआत हुई वहीं से मुझे मया दुलार मिला ऐसा लगता है कि कल की बात है। बहुत ही कठीन है चुनाव लडना और जीतना, जनता जनार्दन की सेवा राजनीति दुर्भावना से दूर होकर करना और सबको साथ लेकर चलना। केंद्र में मोदी जी प्रदेश में विष्णु देव साय जी जनहित की योजना बनाते है उसे आप को धरातल पर लाना है विकास की रौशनी को जन जन तक पहुंचाए। नगर पंचायत परपोड़ी शपत ग्रहण समारोह 07 मार्च , 2025 उन्होंने आगे कहां कि जनता के प्रति हमारी भावना स्वक्छ व मधुर होना चाहिए हमें किसी की आलोचन नहीं करना है आलोचन करना आसान है काम को करना कठीन है। हमें दुसरे की आलोचन नहीं करना है बड़े मन से अच्छा कार्य करें, अच्छे लोगो की प्रसंशा करना चाहिए आप को घर घर जाकर पुछना है ये भाव होना चाहिए। आप ही जनता जनार्दन हों जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं हर पल, हर क्षण आपके साथ में हूं आप सभी ने बड़े भाव से भाजपा को विजय दिलाऐ जिनका मैं हृदय से आभारी हूं। इस अवसर पर नारद वर्मा साजा, सुरेश सिहोरे जनपद अध्यक्ष देवकर, राजेन्द्र शर्मा पुर्व जिलाध्यक्ष, जितेंद्र साहू जनपद अध्यक्ष साजा, नारद वर्मा, राजेश दुबे, सतीश जैन, चंदु शर्मा ,कुशल गोस्वामी , सुभाष तिवारी सहित हजारों की संख्या भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।