Cg24News-R:- ग्राम पंचायत निपानी में तोरण साहू उपसरपंच के पद पर निर्वाचित हुए, उपसरपंच पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे तोरण साहू और संतोष साहू कुल 19 मतदान हुए जिनमें 18 मतदान पंचों ने किया व एक मतदान सरपंच ने किया जिनमें तोरण साहू को 11 मत प्राप्त हुए व संतोष साहू को 8 मत प्राप्त हुए जिससे तोरण साहू ने 3 मत से विजय हासिल कर उपसरपंच के पद को कब्जा कर लिया जीत के उपरांत उपसरपंच को पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया नवनिर्वाचित उपसरपंच को गांव के सरपंच राजेश ठाकुर व समस्त पंचों एवं ग्रामीणों ने बधाई दिया ।