तखतपुर-घुटकू (भोजराज पटेल) : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 पर प्रत्याशी श्रीमती मीनू सुमंत यादव द्वारा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में लगातार जनसम्पर्क किया जा रहा है। इस दौरान श्रीमती यादव को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में क्षेत्र में काफी विकास किया है। जनता के आर्शीवाद से पुनः जिला पंचायत सदस्य बनने पर विकास के नये आयाम क्षेत्र में स्थापित किये जाएगे।
उन्होने कहा कि विकास किया है विकास करेगे। उन्होने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि आने वाली 23 तारीक को हाथ चक्की के निशान पर मोहर लगाकर अपना आर्शीवाद प्रदान करे।
Breaking News
PET और PPHT EXAM के लिए आवेदन शुरू, इनको नहीं देना पड़ेगा कोई शुल्क, जानिए अंतिम तिथि और पूरा शेड्यूल
कौही सरपंच श्रीमती लीना-सुरेश साहु व पंचों किया इंडियन नेवी आर्मी जवान रोहन निषाद का जोशीला स्वागत ।
श्रीमती मीनू सुमंत यादव का “हाथ चक्की छाप” चुनाव का प्रचार जोरो पर, मिल रहा जनता का आर्शीवाद

Advertisement




