Breaking News
PET और PPHT EXAM के लिए आवेदन शुरू, इनको नहीं देना पड़ेगा कोई शुल्क, जानिए अंतिम तिथि और पूरा शेड्यूल
कौही सरपंच श्रीमती लीना-सुरेश साहु व पंचों किया इंडियन नेवी आर्मी जवान रोहन निषाद का जोशीला स्वागत ।
रानीतराई महाविद्यालय : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी संपन्न ।

रानीतराई :- स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। यह कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई’ और ‘महिला उत्पीड़न समिति की संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुभारंभ सरस्वती माता के छाया चित्रों पर पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन सुश्री भारती गायकवाड ने किया। सुश्री भारती गायकवाड ने कार्यक्रम को संचालित करते हुई कहा की- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के 8 मार्च को महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करने, उनके अधिकारों की रक्षा करने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। यह दिवस सिर्फ उत्सव का नहीं, बल्कि महिलाओं के संघर्ष, त्याग और उनकी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों को पहचानने का दिन है। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि समाज में महिला-पुरुष समानता सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक आवश्यक पहलू है जो संपूर्ण मानवता की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा- महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं। वे हमारे परिवारों को संभालती हैं, हमारे बच्चों को पालती हैं और हमारे समाज को मजबूत बनाती हैं। लेकिन फिर भी, महिलाओं को आज भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।उन्हें आज भी लिंग भेदभाव का सामना करना पड़ता है, उन्हें आज भी शिक्षा और रोजगार के अवसरों से वंचित किया जाता है। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि महिलाएं हमारे समाज की सबसे बड़ी ताकत हैं। भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के कार्यकाल के समय साहस, शौर्य, सहनशीलता एवं शांति का परिचय दिया।
Advertisement




