सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया होली उत्सव का त्यौहार बच्चों के संग शिक्षकों ने भी खेली रंगों की होली।
कुम्हारी/राकेश सोनकर : देशभर में होली उत्सव की धूम है इसी बीच सरस्वती शिशु मंदिर कुम्हारी में भी होली पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्याभारती के प्रांत संगठन मंत्री डॉ. देवनारायण साहू थे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सरस्वती शिक्षा संस्थान, छत्तीसगढ के प्रान्त संयोजक (शिशु वाटिका) रामकुमार वर्मा उपस्थित रहे।
अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में डॉ. देवनारायण साहू ने होली पर्व मनाने के पीछे का आध्यत्म बड़े रोचक ढंग से बताया। साथ ही बच्चों ने उनके द्वारा गाया गया श्रीकृष्ण जी का भजन भी बड़े चाव से दुहराया। आचार्य परिवार की ओर से शारदा मौर्य ने होलिका दहन पर अपने विचार रखे। अंत मे आचार्यगणों के मार्गदर्शन में भैया-बहनों ने पूरे मनोभाव एवं आनंद के साथ एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी एवं होली खेली।
कार्यक्रम मे विद्यालय के अध्यक्ष निश्चय वाजपेयी, सचिव अवधेश दुबे, कोषाध्यक्ष गीतेश्वर साहू, पार्षद अनुराग गुप्ता एवं विद्यालय के समस्त आचार्यगण उपस्थित रहे। प्राचार्य मनीषा साहू ने सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित रूप से होली खेलने की शुभकामना देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।