सोनेसरार में 10 लाख से बनेगा सतनामी समाज का मंगलभवन

राजनांदगांव (संजय कश्यप): राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनेसरार में संत गुरु घासीदास सांस्कृतिक मंगल भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन गरिमामय समारोह संपन्न हुआ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा स्वीकृत 10 लाख रुपए से यह भव्य भवन जल्द ही बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार सोनेसरार मे आयोजित भूमि पूजन समारोह में नवनिर्वाचित भाजपा समर्थित सरपंच गिरधारीराम साहू, पंच मोहनलाल साहू,पंच देवकुमार निषाद पंच गणपत विश्वकर्मा ग्राम विकास समिति सचिव भानुराम साहू, पूर्व सरपंच बलिराम साहू पूर्व सरपंच भुवन लाल साहू यादव राम साहू मुकेश साहू ,रोहित कुमार साहू विशेष तौर से उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में सामाज प्रमुख जनो से जिला सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक अधिवक्ता अमित देशलहरे, शंभू महलेश्वर अमर देशलहरे, भाजपा अनु•जाति मोर्चा पूर्व जिला कोषाध्यक्ष वर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अजय देशलहरे,बसंत महलेश्वर, प्रयाग देशलहरे, विजय देशलहरे श्रीमती तोषण देशलहरे तमेश्वरी देशलहरे, श्रीमती किरण देशलहरे, श्रीमती लाता देशलहरे श्रीमती चंद्रिका देवी महलेश्वर,श्रीमती संगीता महलेश्वर,पृथ्वी सिंह देशलहरे अनाया देशलहरे बड़ी संख्या में ग्रामीण जन आदि उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।