असोगा की भगवती साहू दे रही ग्रामीणों को घर पहुच सेवा …बन रही आर्थिक रूप से मजबूत

पाटन(संतोष देवांगन): (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खास) जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र अंतर्गत निवासरत एक महिला दीदी जो अपने घर का पूरा कार्य कर ग्रामीणों का भी कार्य दिन रात लगन से कर रही है। आपको बतादें कि ग्राम पंचायत असोगा की श्रीमती भगवती साहू MRLM के तहत बिहान बैंक सखी से जुड़ी है जो गांव की जनता को अपने घर से सेवा प्रदान कर रही है। साथ ही जरुरत मंद ग्रामीणों को   घर पहुंच सेवा दे रही है. जैसे ग्रामीणों का आधार कार्ड के द्वारा पैसा निकालना और उनका पैसा बैंक खाता में जमा करना, साथ ही ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाना, ई-श्रम कार्ड बनाना, श्रमिक कार्ड बनाना और बैंक ऑफ़ बड़ौदा सहित सभी बैंकों में खाता खोलने का कार्य, ग्राहकों के खाता में पैसा जमा करना एवं निकासी करना, किसान पंजीयन के माध्यम से किसानों का पंजीयन जैसी सुविधा भी घर पर से उपलब्ध करा रही है।

भगवती साहू ने बताया की गृहणी महिलाओं को घर का बहुत काम रहता जिसके चलते वे बाहर का कार्य नहीं कर पाती। और चाह कर भी अपने परिवार का आर्थिक मदद नहीं कर पाती। लेकिन मै एक गृहणी होनेके नाते घर का सारा काम कर. घर से ही ग्रामीणों को राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराती हूं, और हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ भी ऑनलाइन दिलाते हूं।

श्रीमती भगवती साहू अभी ग्रामीण किसानो का किसान आईडी बनाने का कार्य भी घर में बैठकर कर रही है इससे ग्रामीणों को काफी सुविधा मिल रही है जिसके चलते ग्रामीण किसी भी समय उनके घर आकर अपना किसान आईडी बनवा रहे हैं साथ ही किसी भी समय आधार कार्ड के माध्यम से पैसा निकालने और जमा करने का कार्य भी कर रही है। इससे भगवती साहू को कमीशन के माध्यम से आर्थिक मदद मिल जाती है. जिसके चलते उसे किसी के सामने पैसो के लिए हाथ फैलाने की जरुरत नहीं पड़ रही है और उसके इस काम से घर के लोग काफी खुश है. वही भगवती साहू के सेवा भावी कार्यों की ग्रामीण भूरी भूरी सराहना भी कर रहे है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।