युवा प्रकाश गोस्वामी बने तरीघाट पंचायत के उपसरपंच

पाटन: आज आठ मार्च को राज्य महिला दिवस मना रहा है वहीं दूसरी ओर राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव2025 का अंतिम चरण का उपसरपंच चुनाव संपन्न हुआ। जहां दुर्ग जिला के पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत तरीघाट में युवा प्रकाश गोस्वामी उपसरपंच बन गया है। श्री गोस्वामी को 12 वोट मिला वही प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को बेदराम साहू को 9 वोट मिले। कुल 21 वोट रहा जिसमें प्रकाश गोस्वामी 3 वोट से जीत हासिल की। वहीं ग्रामीणों को कहना है कि तरीघाट के इतिहास में इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत के उप सरपंच चुनाव में सबसे कम उम्र का युवा प्रकाश गोस्वामी उपसरपंच बना है।

आपको बता दें कि इस पंचायत पूरी तरह से नए लोगों को नए चेहरे को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। इस पर उप सरपंच प्रकाश गोस्वामी ने इस जीत पर कहा कि यह मेरी अकेले की नहीं बल्कि पूरी पंचायत बॉडी की जीत है , मुझे मेरे ग्रामीणों का पूरा आशीर्वाद और मित्रों का पूरा सहयोग मिला हैं इसके लिए मै हृदय से आभारी हूं और रहूंगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच चंद्रिका साहू, छत्रपाल साहू, चन्द्र कांत टंडन, भास्कर चेलक, पोषण कोसरे, छगन साहू, तेजेन्द्र सिंहा, मुकेश सेन सहित सभी पंचगण एवं ग्रामीणों ने बधाई दी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।