आरंग : जनपद पंचायत आरंग क्षेत्र क्रमांक 06 से लुकेश साहू जनपद सदस्य नवनिर्वाचित हुए हैँ। यह पहला अवसर है जब तुलसी गॉव से कोई जनपद सदस्य बना। जनपद सदस्य लुकेश साहू रविवार को चपरीद गॉव पहुंच कर इस चुनाव मे ऐतिहासिक जीत के लिए लोगो का अभार धन्यवाद करने घर घर पहुँचे और सबका पुनः आशीर्वाद लिया। साथ ही ग्रामीणों को यह भी आश्वासन दिया की हर प्रकार की समस्याओं का निराकरण करने की वह भरपुर प्रयास करेंगे। हर सुख दुख् मे साथ खड़े रहेंगे।
शीतला महामाई व सत्ती मंदिर मे पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर गिरधर साहू तुलसी सरपंच हितेश साहू चपरीद पूर्व सरपंच व महामंत्री भाजयुमो समोदा मंडल चंद्रशेखर साहू उपाध्यक्ष भाजयुमो समोदा मंडल नकुल साहू शिवकुमार साहू दीनदयाल साहू पंचराम साहू गोवर्धन साहू शिवदयाल यादव हेमंत सोनी उमेश साहू व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।