गरियाबंद । जनपद पंचायत फिंगेश्वर में सोमवार 10 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली त्रैमासिक सार्वजनिक बैठक का संचालन एवं शिकायत निवारण अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
इस संबंध में लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि उक्त बैठक सोमवार 17 मार्च को दोपहर 03 बजे जनपद पंचायत फिंगेश्वर में आयोजित की जायेगी। बैठक में आम व्यक्ति से संबंधित विभिन्न बैंकिंग नीतियों और विनियमों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिये रिजर्व बैंक के एलडीओ, क्षेत्र में मौजूद और अन्य हितधारकों के समन्वय से जिले में जनवरी – मार्च 2025 तिमाही के लिये त्रैमासिक सार्वजनिक बैठक किया जायेगा। उन्होंने सर्व संबंधितों को उपस्थित होने का आग्रह किया है।