भिलाई : “हमर माटी के तिहार” का सांसद विजय बघेल ने किया चार दिवसीय मेला मंड़ाई का शुभारंभ

*चार दिवसीय हमर माटी के तिहार मेला मंड़ाई का शुभारंभ किया सांसद विजय बघेल*

भिलाई: चार दिवसीय मेला मंड़ाई एवं रगां रंग होने वाले आयोजन का शुभांरभ दीप प्रज्ज्वलित कर सिविक सेंटर भिलाई में किया गया मुख्य अतिथि मान विजय बघेल धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल के कर कमलों से दीप प्रज्जवलित कर किया गया एच डी प्रोडक्शन के योगेश अग्रवाल ,होमन देशमुख, के संयुक्त रुप से एवं प्रिती गोयल रहीं चार दिवसीय सात से दस मार्च तक होना है , सांसद विजय बघेल ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की लोक प्रिय परंपरा है करुणा से करुणा मिलकर नई उमंग नया उत्सहा के साथ ये छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया है जो अन्य प्रदेशों के भी सांस्कृति को आज देखने को मिलेगा। वहीं प्रस्तुति देने वाले को सांसद विजय बघेल के हाथों प्रशस्ती पत्र दिया गया।

वही योगेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे एक सौ चालीस से अधिक स्टाल झुले के अलावा छतीसगढ़ी व्यजंन के साथ में पचास बाई पचास का कुण्ड में टमाटर मंड़ाई का आयोजन होना है छत्तीसगढ़ की सांस्कृति तिज ,त्योहार ,पहनावा गहना,गोठ को लोग जान सकेंगे और शहरी वातावरण जो सांस्कृति में घुल मिलकर आठ मार्च को छत्तीसगढ़ फिल्म एवार्ड शो नाईट का आयोजन जो पंद्रह सालों से किया जा रहा है । अलग अलग तरह के राऊत नाच ,पंथी गोठी नृत्य ,को भी प्रस्तुति होगी छत्तीसगढ़ फिल्म अवार्ड में पचपन कलाकारों को अवार्ड प्रदान किया जाएगा। छतीसगढ़ी फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता रजनीश मांझी के अलावा कार्यक्रम में सतीश जैन, संतोष जैन ,मनोज वर्मा, सहित छालीवुड की तमाम हस्तियां शामिल होंगी ।

वहीं आगंतुकों के लिए सेल्फी जोन भी बनाया गया है बहुत ही इंपॉर्टेंट है क्योंकि यह हमारे कलाकार और हमारे स्टेट से बिलॉन्ग करता है इट्स ऑल अबाउट दक्षिण कौशल कौन-कौन जानता है आप लोग जान पाओगे मैं चाहूंगा जिन्होंने अपने स्टूडेंट को बनाया है तथा’ एस गुड फॉर मीएक्टर एक्ट्रेस देखेंगे सिंगार देखेंगे और भी बैकग्राउंड में आर्टिस्ट काम करते हैं जो कैमरे के बिहाइंड काम करते हैं जो डायरेक्शन पर काम करते हैं जो सपोर्ट मिलेंगे जस्ट लाइक थिस क्या आप सभी तैयार हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।