(संतोष देवांग) पाटन : नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर से आज विधानसभा भवन में सौजन्य मुलाकात की। बता दे कि , 13 मार्च को नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष व पार्षदो का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा ।
मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा होंगे । नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले सहित पार्षदगण पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। नगर पंचायत पाटन के विकास के साथ अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। इस अवसर पर पार्षद केवल देवांगन, सागर सोनी, अमित वर्मा उपस्थित थे।