जांजगीर-चांपा : सक्ती से चांपा की ओर जा रही थी ट्रेलर। अचानक अनियंत्रित होकर पलाड़ी चौक के पास सड़क किनारे खड़ी दो बाइकों को कुचलते हुए किराना दुकान में जा घुसी। तेज रफ्तार ट्रेलर को देख तुरंत अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने जैसे-तैस भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं ट्रेलर की रफ्तार इतना तेज था कि ट्रेलर सीधे दुकान के सामने लगा लोहे का शटर, दीवार, कलम व खिड़की को तोड़ते हुए दुकान में घुस गया। जिससे अंदर रखा पूरा सामान बर्बाद हो गया। इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन व्यवसायी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
मुक्ताराजा में रहने वाला व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता का पलाड़ी चौक में गुप्ता गल्ला किराना दुकान (grocery store) है। रात करीब 8.30 बजे अपने दुकान में ग्राहक सामान लेने पहुंचे हुए थे और दुकान के सामने बाइक खड़ी कर दुकान के अंदर सामान ले पहुंचे, इस दौरान सामने से ट्रेलर (CG10 AM 7405) का ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए दुकान का कालम व शटर को तोड़कर अंदर घुस गया, अचानक सामने से तेज रफ्तार ट्रेलर का आते देख आसपास के लोग डर गए। तुरंत अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचाई।

इस दुर्घटना (एक्सीडेंट) से सड़क किनारे खड़ी पल्सर बाइक (CG11 BD 5530) , अपाचे बाइक (CG 11 AR 2985) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई, जबकि गल्ला किराना स्टोर का शटर पूरी तरह टूट गया, और दुकान के अंदर रखा सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में ड्राइवर केबिन में ही फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ड्राइवर को केबिन से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

कुछ दिन पहले ऐसा ही घटना पाटन के तर्रा में घटित हुआ
पाटन : जामगांव रोड पर ग्राम पंचायत तर्रा में सड़क किनारे एक मकान में देर रात एक दस चक्का बड़ा वाहन अनियंत्रित होकर घर और दूकान की पक्की दीवार को तोड़ते हुए जा घुसी।
इस घटना में ट्रक पर सवार तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई , जिसे ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उनकी लाश को बड़ी मुश्किल से अभी सुबह बाहर निकला गया। समाचार प्रकाशित होते तक उक्त वहां अभी भी मकान में फंसा हुआ है जिसे निकालने यहा के सरपंच द्वारा JCB को बुलाया गया है। ….शेष नीचें
आपको बता दे की वहां क्रमांक CG07 , CL-3355 है जो कहा से आ रही थी अभी अज्ञात है एवं उक्त वहां का मालिक सुनील कुमार बड़ढ़िया का बताया जा रहा है। ……… पूरी अपडेट जानकारी के लिये जुड़े रहे आपका अपना ‘छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़’ चैनल से एवं SUBSCRIBE करने के लिए ( क्लिक करे )