जमीन को लेकर 2 भाइयों के बिच मारपीट, घायल हुए 6 लोग

बिलासपुर : मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत सरगंवा में तीन फीट जमीन को लेकर 2 भाइयों के परिवार के बीच मारपीट हो गई है। मारपीट में दोनों पक्ष के करीब 6 लोग घायल हुए है। दोनों पक्ष ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। सरगंवा में रहने वाले जिलेलाल पटेल रोजी मजदूरी करते हैं।

जिलेलाल ने शिकायत में यह बताया की बुधवार की सुबह वे अपने घर के पास थे, और वहां पर उनका छोटा भाई मिलन पटेल आया। फिर उसने पंचायत की तरफ से तीन फीट रास्ता के लिए देने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गया। मिलन के बेटे प्रकाश, विक्रम, सूरज और उसकी बेटी काजल भी घर के पास आ गए।

मिलन पटेल के परिवार वालो ने मिलकर जिलेलाल की पिटाई कर दी। इस पर जिलेलाल के बेटे अशोक, शीलेलाल, पुष्पेंद्र और राजनबाई व बहू भारती ने इसका विरोध किया। वहीं, मिलन ने बताया कि वे सुबह अपने मंझले भाई के घर जा रहे थे। तब  अशोक पाटले, शीलेलाल, पुष्पेंद्र ने मिलकर जमीन को लेकर गाली-गलौज व मारपीट की। इस दौरान प्रकाश, विक्रम और काजल  इसका विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट करने पर उतर आये । मारपीट के बाद दोनों पक्ष ने मारपीट की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।