शहर में घूम रहे फेरीवाले निकले कोरोना पॉजिटिव

दुर्ग : दुर्ग-भिलाई शहर में फेरीवाले कपड़ा बेचने के लिए लोगों के घर-घर घूम रहे फेरीवाले और कोरोना संक्रमण फैला रहे हैं। बता दे की इसका खुलासा तब हुआ जब शहर के पुलिस ने चार फेरीवालों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। जेल दाखिल करने से पहले मेडिकल चेकअप  कराया गया तो युवक कोरोना संक्रमित निकल गया।

कार्रवाई करने से पहले वह युवक कितने-कितने लोगों के घर कपड़ा बेचने के लिए पहुंचा होगा और कोरोना का संक्रमण फैलाया होगा। भिलाई पुलिस ने बताया की कल 4 कपड़ा बेचने वाले युवक एक व्यक्ति से झगड़ा हो गई थी। युवक ने पुलिस को शिकायत करके बताया कि उसका मोबाइल चुरा लिया है।

पुलिस की तालाशी लेने पर फेरी वालों के पास से मोबाइल फोन तो नहीं पर वह अपना सही पता नहीं बता रहे थे। दूसरे राज्य से आकर झगड़ा करने और शांति भंग करने के आरोप में उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। फेरीवाले चार युवक पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के निवासी हैं।

गिरफ्तार युवक मोहम्मद इरफान (19वर्षीय), मो. जावेद (29वर्षीय), सदाब खान (30वर्षीय) और सौराफ खान (25वर्षीय) ने बताया वह लोग कपड़ा बेचने के लिए छत्तीसगढ़ के भिलाई आए थे। फेरी करके लोगों के घर-घर कपड़ा बेचते हैं। पुलिस ने जब इन लोगों का मुलाहिजा कराने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लेकर गई तो जांच में मो. इरफान (19वर्षीय) कोरोना पॉजिटिव मिल गया। फिर पुलिस उसे तत्काल अस्पताल लेकर गई।

जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां हर दिन कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। त्योहार का समय भी आ गया है। ऐसे में लोगों का आना जाना और बढ़ गया है। यहां के सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम का कहना है कि बाहर से आए सभी लोगों का कोविड टेस्ट नहीं हो पा रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।