कलेक्टर ने पाटन में ब्लाक कार्यालयों का क्रमवार निरीक्षण किया

दुर्ग : जिले में नवपदस्थ कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा यहां की संरचना और कार्य प्रणाली को बेहतर तरीके से समझने के लिए लगातार जिले का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने पाटन ब्लाक में अनुविभागीय कार्यालय, तहसील कार्यालय, नगर पंचायत, जनपद पंचायत और पंजीयन कार्यालय का क्रमवार निरीक्षण किया। जनता को मिलने वाली सेवाएं कितने सुलभ तरीके से मिल पा रही हैं यही इस निरीक्षण का उददेश्य था।

कलेक्टर ने सभी कार्यालयों में संचालित विभिन्न शाखाओं का बारी-बारी अवलोकन अधिकारियों के उपस्थिति में किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालय से संबंधित रिर्काडों को वर्गीकरण के अनुरूप मेन्टेन करने और लंबित प्रकरणों का शीघ्र से शीघ्र निराकरण करने को कहा। इसके अलावा कलेक्टर ने तहसील, नगर व जनपद पंचायत के मनरेगा शाखा, तकनीकी शाखा, पेंशन शाखा, जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा, लोक सेवा केंद्र, कांनूनगो शाखा, नाजिर एवं प्रतिलिपि शाखा, आवक-जावक शाखा, वाचक शाखा, स्वच्छ भारत मिशन शाखा और बिहान शाखा का बारिकी से निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री अश्विनी देवांगन सीईओ जिला पंचायत, श्री विपुल गुप्ता एसडीएम पाटन उपस्थित थे।

अनुविभागीय व तहसील कार्यालय में आए हुए आवेदकों से की मुलाकात

कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय व तहसील कार्यालय में आए हुए आवेदकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। आवेदक सीमांकन, पंजीयन व जाति- निवास प्रमाण पत्र जैसे कार्यों के लिए कार्यालय पहुंचे थे। जिसमें एक आवेदक ने अपने सीमांकन की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों के साथ चर्चा कर रकबे के सीमांकन के तुलनात्मक आंकड़ों के आधार पर आवेदक की समस्या का तुरंत निदान करने का निर्देश तहसीलदार को दिया।

रिकार्ड रूम में पड़ी फाईलों का स्कैन कर किया जाएगा संरक्षण

कलेक्टर ने अपने अवलोकन में पाया कि रिकार्ड रूम में विगत कई वर्षों का जमावड़ा है। क्योंकि राजस्व विभाग की फाइलों का डेटा बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन रिकार्डों को स्कैन कर व फाईलों को बाइंडिंग कराकर वर्गीकरण के आधार पर संरक्षित करने के लिए कहा।

आमजनों के लिए सर्व-सुविधायुक्त और साफ-सुथरे रहेंगे कार्यालय

कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कार्यालय परिसर के आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने और जनता के लिए सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए कहा। नागरिकों के लिए उचित बैठक व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था पर उन्होंने विशेष जोर दिया।

कलेक्टर ने पोटिया में मोबाईल मेडिकल यूनिट से रोस्टर प्लान की जानकारी ली

दौरे के दौरान कलेक्टर पोटिया में संचालित हो रहे मोबाईल मेडिकल यूनिट में भी रूके, जहां उन्होंने मोबाईल मेडिकल यूनिट के डॉक्टर और स्टॉफ से आज के मरीजों की कुल संख्या के बारे में जानकारी ली और कैलेंडर आधारित रोस्टर प्लान के बारे में जाना।

 

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।