सूर्यकांत जैन ने चुनावी तैयारी को लेकर दी जानकारी (राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट )
राजनांदगांव । आगामी लोकसभा चुनाव के चलते दिनांक 18 मार्च सोमवार को शहर कांग्रेस दक्षिण ब्लॉक की बूथ बैठक एवं ब्लाक के सभी कांग्रेस जनों की महत्वपूर्ण बैठक कार्यकर्ता सम्मेलन राजनांदगांव लोकसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी भूपेश बघेल जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन बैठक का संचालन करते हुए जानकारी दी कि जैसे ही शाम 5:30 बजे भूपेश बघेल जी बैठक स्थल यश वाटिका पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, हमारा सांसद कैसा हो भूपेश बघेल जैसा हो ,गगन भेदी ना रों से उनका स्वागत किया इसके पश्चात कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की गई। जिसमें सर्वप्रथम स्वागत भाषण शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने दिया।शेष नीचे

उन्होंने कहा कि राजनांदगांव का सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेता और किसानों, युवाओं ,महिलाओं के अधिकारों के हित के लिए सर्वाधिक कार्य करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को हमें सांसद चुनने का अवसर मिला है। वही जब कार्यकर्ता सम्मेलन में भूपेश बघेल जी को ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने संचालन करते हुए आमंत्रित किया तो सारे कांग्रेस जनों ने ताली बजाकर भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारों के साथ उनका स्वागत किया। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल जी ने सभी कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों ,जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी ,एवं ब्लाक के उपस्थित सभी ,कांग्रेस जनों को कांग्रेस का कार्यकर्ता के साथ कांग्रेस का प्रत्याशी भूपेश बघेल बनकर चुनाव लड़ने का आग्रह किया ।शेष नीचे

अपने उद्बोधन में उन्होंने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा बदलापुर की राजनीति करते हुए डराने का काम कर रही है जब से उनके राजनांदगांव से प्रत्याशी बनने की घोषणा हुई है भाजपा की नींद हराम हो गई है जिससे वह बदले की राजनीति करने पर उतारू है लेकिन उनकी इन धमकियों से ना भूपेश बघेल डरने वाला है ना कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता डरेगा ।उन्होंने कहा कि इस चुनावी रण में बेरोजगारी के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ ,देश में व्याप्त महंगाई और तानाशाही के खिलाफ राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की जनता मतदान करने वाली है ।आप सभी कांग्रेस जन भूपेश बघेल बनकर चुनावी रण में उतर जाएं आपकी मेहनत की जीत सुनिश्चित है ।शेष नीचे
उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि सच्ची मेहनत और लगन से किया गया कार्य कभी सफल नहीं होता और कहा कि मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं राजनांदगांव संस्कारधानी की आवाज को भारत की आवाज बनाने में मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा ।साथ ही उन्होंने कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को चाहे वह कितना भी बड़ा हो उसे अपने बूथपर पहले कार्य करना है तभी हमारी जीत सुनिश्चित होगी ।शेष नीचे
उक्त अवसर पर कार्यकर्ता सम्मेलन को राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख धनेश पाटीदार जितेंद्र मुदलियार निखिल द्विवेदी ने संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किए। उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी दीपक दुबे, विधानसभा प्रभारी बृजेश शर्मा ,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमचंद बाफना ,कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, पदम कोठारी ,दिनेश शर्मा ,थानेस्वर पाटीला,सुदेश देशमुख ,रूबी गर्चा ,चंद्रभान वाजपेई ,हरिनारायण धकेता, महेंद्र शर्मा , मेहुल मारू,नासिर जिंदरान, अमित चंद्रवंशी ,नरेश शर्मा मामराज अग्रवाल राकेश जोशी ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज मखीजा, दिना सोनकर, जितेंद्र शर्मा ,वीरू चौहान ,महेंद्र बहादुर सिंह, रिकी यादव, हनी ग्रेवाल, प्रवीण मेश्राम, आलोक चंद्राकर, सकील रिजवी,हाफिज वारसी,प्रीति वैष्णव, मुस्तफा जया, ललित मरकाम, माया शर्मा ,आफताब अहमद,प्रकाश चंद बाफना, मन्ना यादव, राजेश चौहान ,जावेद अंसारी,सतीश सन पिपरी,मोहर्रम अली,दुर्गेश राजपूत, मदन साहू ,फिरोज अंसारी, स्वतंत्र दास साहू ,डॉ राकेश कुमार ,इरफान ,अशोक पंजवानी, अशोक फडणवीस,ऋषि शास्त्री, एनएसयूआई अध्यक्ष अमर झा, आलोक चंद्राकर, रोशनी सिन्हा,ज्योति शर्मा, मोहनी सिन्हा,, दुर्गा देवांगन, कांति देवांगन, ललित मरकाम ,मोहन चुनरकर ,नीरज कन्नौज, मयंक सोनी ,नरेश नंदनी साहू, खैरुन्निसा, राजीव पांच भावे ,शाहिना कुरेशी ,संगीता साहू, दुर्गा देवांगन मुस्तफा, विशू अजमानी, सरिता साहू, टीकम निषाद, मुकेश साहू, राजू खान ,मनीष गौतम, शकील रिजवी ,बबलू कसर, अमीन हुड्डा ,अजय अग्रवाल, काजल मानिकपुरी ,महेश यादव ,आशीष सोनकर, रहीम मेमन ,रविंद्र निर्मलकर ,हरि सिन्हा,प्रज्ञा पंकज गुप्ता ,जितेश सीमांकर, मोहसिन कुरैशी, कुलदीप कुरंजीरेकर ,सरोज प्रधान, अनिल सिन्हा, अवधेश प्रजापति ,खिलेश बंजारे ,शैलेंद्र जोशी ,विनोद गिन्द्रे,प्रतिमा बंजारे, अशोक सेन, आशीष सोनकर ,विक्रम नेताम ,राधे साहू,अर्जुन गायकवाड, सुरेश यादव, अनिल ठाकुर, नारायण सोनी, मिथिलेश शर्मा ,यशवंत पवार ,राहुल के में, विनोद पवार ,हाफिज वारसी, सतीश सोनी ,गणेश पवार, साबिर ,मजहर खान, अरशद खान ,सुरेंद्र देवांगन, लकी रामटेक ,किशोर यादव, एजाज अंसारी ,भारत भूषण शर्मा, अतुल शर्मा,भोला यादव, कमलकांत डोंगरे ,राजकुमार जायसवाल ,नागेश यादव, शुभम कसर ,भगवान सोनकर, रमेश मांडवी ,अशोक सेन,अजहर बेग,अनीश खान ,दयावान देवांगन, हेमू सोनी, फरमान अली ,तामेश्वर बंजारे सुरेंद्र देवांगन ,अतीक अहमद, कुशल रजक, हर्ष खोबरागड़े, अनिल सिंह रामचंद यादव उत्तम साहू, तामेश्वर बंजारे, रजत भोई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।