मुख्यमंत्री के 4 साल के विकास एवं योजनाओं को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है/सरपंच

पूरे छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के 4 साल पूर्ण होने पर गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में  पाटन विधानसभा अंतर्गत ग्राम तर्रा के गौठान में गौरव दिवस मनाया गया जहां ग्राम  के सरपंच ने सभी ग्रामीणों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और हम किस तरह से इन योजनाओं का लाभ ले रहे है इसके बारे में भी विस्तार से बताया ।

इसी बीच गोबर खरीदी की वर्तमान स्थिति खाद की गुणवत्ता छनाई और महिला समूहों के कमाई के बारे में बताया ,योजनाओ के बारे में भी बताया चाहे गोधन न्याय योजना हो, चाहे राजीवगांधी किसान न्याय योजना हो,चाहे भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना हो ऐसे विभिन्न योजनाओं के बारे में सरपंच एवं शुश्री संतोषी तिवारी जी के द्वारा बताया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से टिकेंद्र चंद्राकर, रामसहाय कोशे,नवीन चंद्राकर,मोती चंद्राकर,देवेंद्र चंद्राकर,रोहित चंद्राकर,योगेश चंद्राकर,चिम्मन सोनी,भुवनदास मानिकपुरी,दामिनी भट्ट,दीपिका चंद्राकर,नीतू चंद्राकर,रिमिका भट्ट, राजू सोनी ,मानसिंग यादव ग्राम के सकरी महिला एवं स्व सहायता महिला समूह की महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।