पाटन : थाना पाटन के अपराध क्रमांक 171/22धारा 379 भादवी के प्रकरण में प्रार्थी लक्ष्मी नारायण महिपाल पिता सीताराम उम्र 48 वर्ष निवासी कुंम्हली थाना जामगांव आर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दिनांक 1/ 9/ 2022को मोटरसाइकिल चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
जहां आरोपी चिंता राम निर्मलकर पिता लखन लाल निर्मलकर उम्र 48 वर्ष निवासी जरवाय थाना रानी तराई के कब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल एवं दस्तावेज बरामद कर जप्त किया गया। और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।