भिलाई (संतोष देवांगन) : ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, श्री डाॅ. अभिषेक पल्लव द्वारा नशीली दवाईयों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नशीली दवाईयों के बिक्री करने वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनकी गतिविधियों पर निगाह रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी दौरान दिनांक 20.02.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि कुछ लोग सुपेला चैक लक्ष्मी मेडिकल के सामने जी.ई. रोड में नशीली दवाई बिक्री करने आने वाले है। ….शेष निचे 👇👇👇
इस बात की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पृथक से टीम गठित कर मौके पर रवाना हुआ। संदेहियों के आने वाले स्थान के आस-पास सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात कर निगाह रखा जा रहा था, इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर संदेहियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेहियो के कब्जे से (SPASTRANCAN PLUS) (DIYCLOMINE HYDROCHLORIDE TRANADOL HYDROCHLORIDE ACETAMINOPHEN CAPSUL) 50 पैकेट कुल 7200 नग एवं एक स्कुटी DUO CG 07 BP 3266 को जप्त करते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य और भी खुलासे होने की संभावना है। ….शेष निचे 👇👇👇
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक लखेश गंगेश, आरक्षक जुनैद सिद्दीकी, विवेक सिंह, विशाल सिंह, कपिल चैधरी, सुरेन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा। दुर्ग पुलिस के द्वारा आरोपी 01. राज कुमार डाकुवा पिता रविन्द्र डाकुवा उम्र 29 साल निवासी शारदा पारा किसन को थाना छावनी, 02. सुहैल आलम पिता शबीर आलम उम्र 21 साल निवासी केम्प 2 थाना छावनी, 03. दुर्गेश यादव पिता हिरालाल यादव उम्र 23 साल निवासी शारदा पारा थाना छावनी*की गई कार्यवाही में अपराध क्रमांक : 164/2023 , धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्रवाही कर (SPASTRANCAN PLUS) (DIYCLOMINE HYDROCHLORIDE TRANADOL HYDROCHLORIDE ACETAMINOPHEN CAPSUL) 50 पैकेट कुल 7200 नग एवं एक स्कुटी DUO CG 07 BP 3266 कुल कीमती 1,10,000 रूपये का जप्ती बनाया गया।