सातवीं के स्टूडेंट ने की खुदकुशी, जानें कैसे क्या है माजरा

 

छत्तीसगढ़-जांजगीर-चांपा जिले में सातवीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली है। उसकी लाश स्कूल ड्रेस में फांसी के फंदे पर मिली। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही हैं। यह मामला नैला उप थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी रीना कुजूर ने लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ कॉम को बताया कि, 12 साल का बेटा अनुभव शासकीय मिडिल स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ता था। घर के सभी सदस्य काम पर निकल गए थे। लेकिन जब घर के लोग वापस लौटे तो बच्चे को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखकर दादी सदमे में आ गई। कुछ ही देर में जब घर के सभी सदस्य भी पहुंच गए। इस घटना को सुनकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हैं। नैला पुलिस के अलावा एएसपी अनिल सोनी भी वहां पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना के बाद से परिवार सदमे में हैं, जिसके कारण पुलिस उनका बयान नहीं ले पाई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है। नैला उपथाना प्रभारी रीना कुजूर का कहना है कि, बच्चे के दोस्तों और स्कूल में भी बातचीत की जाएगी, इसके बाद ही कुछ कह सकते है

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।