नदी सफाई अभियान में ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार और आम नागरिकों ने जनसहयोग के लिए बढ़ाया हाथ
नदी सफाई अभियान एक सामूहिक प्रयास है, जनसहयोग में लगे लोगों का शब्द सम्मान करते है”- कलेक्टर
कलेक्टर की अपील से प्रेरित होकर ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार और आम नागरिक जनसहयोग के लिये आये है सामने
जिला प्रशासन की पहल पर यह अभियान बाढ़ से बचाव, नदी के कचरा और अपशिष्ट पदाथों की सफाई, जलभराव को बढ़ाना, भू-जलस्तर में वृद्धि करने हेतु एक सामूहिक प्रयास है—– गोपाल वर्मा
प्रदीप बोरकर खैरागढ़ । जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नदी सफाई अभियान को गति देने के उद्देश्य से जिला के ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार और सेवाभावी लोगों की बैठक बुलाई। बैठक में उपस्थित ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार और सेवाभावी लोगों ने कलेक्टर का इस अभियान के लिए स्वागत किया और यथा सम्भव जनसहयोग करने की बात कही। बैठक में जनसहयोग, कार्ययोजना और समस्या समाधन पर चर्चा हुई।
नदी सफाई अभियान एक सामूहिक प्रयास है, जनसहयोग में लगे लोगों का शब्द सम्मान करते है”- कलेक्टर
केसीजी गोपाल वर्मा ने बैठक में उपस्थित सेवभावियों का सम्मान करते हुए कहा कि- “नदी सफाई अभियान एक सामूहिक प्रयास है, जनसहयोग में लगे लोगों का शब्द सम्मान करते है।”
एक सप्ताह पहले जिला प्रशासन ने कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में खैरागढ़ में नदी सफाई अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत तीन चरण की रणनीति के साथ नदी सफाई अभियान को पूरा किया जाना है। पहले चरण का नाली सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है, अभी दूसरे चरण में छोटे नदी और नालों की सफाई का कार्य चल रहा है। कलेक्टर ने उपस्थित ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार और सेवाभावी लोगों से कहा कि 15 दिवस के भीतर, वर्षा होने से पहले इस कार्य को पूरा करने की चुनौती हम सबके लिए है। जो जिस तरह भी वाहन, जेसीबी या अन्य साधन से सहयोग कर सकता है करें।
कलेक्टर की अपील से प्रेरित होकर ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार और आम नागरिक जनसहयोग के लिये आये है सामने
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नदी सफाई योजना के बारे में कहा कि-“जिला प्रशासन की पहल पर यह अभियान बाढ़ से बचाव, नदी के कचरा और अपशिष्ट पदाथों की सफाई, जलभराव को बढ़ाना, भू-जलस्तर में वृद्धि करने हेतु एक सामूहिक प्रयास है।” अभियान में वास्तविक गहरीकरण कार्य होना चाहिए, दिखावे के लिए कार्य करने से बात नही बनेगी। कलेक्टर ने कहा इस अभियान में आप सब की सहभागिता जरूरी है, क्योंकि खैरागढ़ शहर नदी के संगम स्थल पर बसा शहर है। इसलिए वर्षा से पहले हमारी पहली प्राथमिका नदियों की सफाई करने है। आप सभी की सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। इस पर सभी ट्रांसपोर्टर, ठेकेदारों ने सहयोग करने की बात कही।
कुछ स्थानों हेतु क्रेशर संचालकों से चैन माउंटेन का जनसहयोग लिया जाएगा
जिला कार्यालय में नदी सफाई अभियान की विशेष बैठक के दौरान कलेक्टर के समक्ष कुछ ट्रांसपोर्टरों द्वारा समस्या रखी गई कि नदी में कुछ स्थानो पर जेसीबी द्वारा कार्य किया जाना संभव नही है, इसके लिए चैन माउंटेन की आवश्यकता होगी। इस पर कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य हेतु जिला के क्रेशर संचालकों से सहयोग लिया जाएगा। नदी से निकलने वाली मिट्टी को दोनों किनारों पर और नगर पालिका द्वारा समतल किये जाने वाले स्थलों पर डाल जाना है। नदी सफाई अभियान के पश्चात जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में वृहद पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस कार्य मे आप सब की भूमिका अहम होगी है।
जनसहयोग हेतु बैठक में उपस्थित हुए ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार और आम नागरिक
जिला प्रशासन के अभियान में कलेक्टर गोपाल वर्मा की अपील से प्रेरित होकर ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार और आम नागरिक जनसहयोग के लिए आगे आएं है। इस दौरान ठेकेदार संघ के अध्यक्ष प्रकाश सिंह, अनिमेष सिंह, जागेश्वर शर्मा, रवि मंडल, आयश सिंह, मनीष मिश्रा, अमन तिवारी सहित अन्य ठेकेदार और ट्रांसपोर्टर शत्रुहन धृतलहरे, राजेश चंदवानी, देवराज सिंह, कमलेश भदौरिया, मनीष सिन्हा, शिरीष मिश्रा अमित चंद्राकर,शैलेंद्र चंद्राकर, दुर्गेश साहू और समाजसेवी समशुल होदा, राजू यदु सहित नपा सीएमओ सिदार, डॉ. मक़सूद उपस्थित हुए।