सिन्हा समाज के ,तोमन बने युवा मंच अध्यक्ष समाज के लोगो ने दी बधाई

तोमन बने युवा मंच अध्यक्ष, सिन्हा समाज के लोगों मे हर्ष

पाटन-छतीसगढ़ डड़सेना कलार समाज द्वारा तरीघाट मे बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमे स्थानीय सिन्हा समाज के लोगों ने भाग लिया, सर्वप्रथम बैठक मे इष्टदेव की पुजा अर्चना की गई ततपश्चात चर्चा रखा गया, जिस पर भगवान सहस्त्र बाहू की जयंती मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया, वहीं बैठक में तोमन सिन्हा को युवा मंच का अध्यक्ष चुना गया।

बैठक मे युवा अध्यक्ष तोमन सिन्हा, स्थानीय सिन्हा समाज के अध्यक्ष गेंदलाल सिन्हा, ग्राम प्रमुख जयराम सिन्हा,इंद्राणी सिन्हा, महिला मंच अध्यक्ष, निर्वाचित हुए, इस अवसर पर चोवाराम सिन्हा ,तोरण सिन्हा, संतोष भूषण, जीवनलाल, राजेंद्र, गजेंद्र ,तजेन्द्र ,मोहित दिलीप,हीरालाल ,विजय सहित अधिक से अधिक सामाजिक गण मौजूद रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।