अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा में होलिका दहन के रात्रि में कुछ अज्ञात लोगो द्वारा पंचवन में नीलामी के लिए रखे गये नीलगिरी के लकड़ी को ले जा कर जला कर राख कर दिया जानकारी के अनुसार होली में जलने का मामला सामने आया है।
वही ग्राम पंचायत महुदा के सरपंच को पूछने पर बताया गया कि जिसने भी यह हरकत किया उनका पता लगाया जा रहा है पता चलने पर उनके नाम से एफ आई आर कराया जायेगा ऐसा गांव के सरपंच का कहना है।
Breaking News

होलिका दहन के दिन नीलामी के लिए रखे निलगिरी के लकड़ी को जलाया सरपंच करेगा रिपोर्ट

Advertisement
