*स्व श्री सोमारु सोरी की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल पूर्वक समापन हुआ*

*स्व श्री सोमारु सोरी की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल पूर्वक समापन हुआ*
*सुकमा*- जिले के ग्राम पंचायत सोनाकुकानार पटेल पास मै क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 32 टीम भाग लिए थे जिसमें जीरमपाल और सोनाकुकानार कलार पारा की टीम फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीरमपाल की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 98 रन बनाए जवाब में 99 रन का पीछा करती हुई सोनाकुकानार कलार पारा की टीम 10 ओवर में सिर्फ79 रन ही बना पाई जिरमपाल टीम 19 रन विजय वह
प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को जिला पंचायत अध्यक्ष मा.हरीश कवासी जी के अनुपस्थिति में उसके बड़े भैया बोके कवासी के द्वारा 30.000 रुपैया प्रदान किया क्या
उपविजेता टीम को महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री श्रीमती गीता कवासी अनुपस्थिति में सोनाकुकानार सरपंच कोसा राम मरकाम के द्वारा 15.000 प्रदान किया गया
मैन ऑफ द सीरीज लल्लू को दिया गया प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाई थी
जिसे माटी कला बोर्ड सदस्य सोनुराम नाग के द्वारा 1500 रुपए प्रदान किया गया
मैन ऑफ द मैच सुरेश को दिया गया तुलसीराम नाग के द्वारा ₹500 प्रदान किया गया
बेस्ट कैच संपत बघेल को दिया गया उप सरपंच बुधु यादव के ₹500 प्रदान किया गया
हैट्रिक चौंका नीतीश को किया गया सुदुराम नाग के द्वारा ₹500 प्रदान किया गया

Advertisement

DEVENDRA CHAKRDHARI
DEVENDRA CHAKRDHARI
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" देवेंद्र चक्रधारी सुकमा - बस्तर (छ. ग.)
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।