रेत खदानों का संचालन ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय के माध्यम से

गरियाबंद । जिले के अधिसूचित क्षेत्रों में आने वाले रेत खदानों का संचालन ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय के माध्यम से किया जाना है।

सहायक खनिज अधिकारी एफ एल नागेश से प्राप्त जानकारी अनुसार यदि कोई ग्राम पंचायत / नगरीय निकाय रेत खदान संचालित करने के इच्छुक है, तो वह खनिज शाखा जिला गरियाबंद से संपर्क कर सकते हैं एवं विधिवत आवेदन प्रारूप 01 में चाही गई जानकारी भरकर रेत खदान संचालन हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।