निजी विद्यालय संचालक संघ जिला दुर्ग ने संघ के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र गुप्ता के तत्वावधान में जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर कहा गया कि दुर्ग जिला में करोना की स्थिति सामान्य हो गई स्कूल पुनः प्रारंभ किया जाए ताकि छात्र-छात्राऐं वार्षिक परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई में अधिक्तर पालको के पास मोबाईल न होने से पढ़ाई प्रभावित हुई है, कलेक्टर महोदय ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए आदेश जारी करने का आश्वासन दिए आज शाम 5 बजे तक विद्यालय प्रारंभ किये जाने का आदेश जारी हो जायेगा विद्यालय संचालक संघ ने आश्वासन दिया है कि सभी विद्यालय COVID-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्कूल का संचालन करेंगें आज ज्ञापन सौंपने में उपस्थित सभी पदाधिकारी विद्यालय संचालक गण को निजी विद्यालय संचालक संघ जिला दुर्ग के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किये है।
निजी विद्यालय संचालक संघ ने स्कूल खोलने के लिये कलेक्टर महोदय को सौंपा ज्ञापन कलेक्टर ने दिया आश्वासन ।

Advertisement

ताज़ा खबरे