अवैध रेत परिवहन पर जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही, अलग अलग जगहों से 10 वाहन जप्त

गौण खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी 

गरियाबंद। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर अलग अलग जगहों से कुल 10 वाहनों को जप्त किया गया है। इसमें 4 हाइवा, 5 ट्रैक्टर और एक अन्य वाहन शामिल है। सहायक खनिज अधिकारी ने बताया कि राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा खनिज रेत के अवैध परिवहन पर कार्यवाही की गई है। इसके अंतर्गत ग्राम सिंधौरी से पांच ट्रैक्टरों को जप्त कर पांडुका थाने के अभिरक्षा में रखा गया है। इनमें सीजी 04-8189, सीजी 23 एल 4543, सीजी 04 एलएच 1382, सीजी 23 जे 4689 एवं सीजी 04 एनजी 4126 शामिल है। ग्राम कुटेना से रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक हाइवा सीजी 07 सीएफ 9116 एवं पितईबंद से तीन हाइवा क्रमांक सीजी 04 एलजी 8296, सीजी 04 एलजेड, सीजी 04 एनवी 4464 को जप्त कर राजिम थाने के अभिरक्षा में रखा गया है। इसी प्रकार ग्राम कुटेना से रेत के अवैध परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक सीजी 04 एनजी 8741 को जप्त कर पुलिस थाना पांडुका के अभिरक्षा में रखा गया है। खनिज अधिकारी ने बताया की सतत निगरानी रख कर खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।