अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर मगरघटा एवं परसदा में ‘कहानी उत्सव का आयोजन’

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बच्चों को ‘बड़े बुजुर्गों ने सुनाई कहानी’ प्राथमिक शाला मगरघटा एवं परसदा में हुआ कहानी उत्सव का आयोजन 

मगरघटा- संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा एवम शासकीय प्राथमिक शाला परसदा में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर ” कहानी उत्सव का आयोजन किया गया । बच्चों को कहानी सुनाने गांव के बड़े बुजुर्गों को , माताओं को आमंत्रित किया गया । बच्चों में कहानी सुनने काफी उत्साह देखने को मिला ।

वहीं देवकी यादव , लता यादव , संगीता टण्डन , सरिता , महेश्वरी , लीला निषाद द्वारा बच्चों को स्थानीय भाषा छत्तीसगढ़ी में बहुत ही रोचक कहानी सुनाया गया , बच्चे बहुत ही उत्साह के साथ कहानी का आनंद लिए , इस बीच संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने भी  बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए स्थानीय भाषा में कहानी सुनाया , किसमत पर आधारित कहानी में उन्होंने बताया कि हमें सिर्फ किसमत के भरोसे नहीं रहना चाहिए बल्कि अपना काम करते रहना चाहिए , जब आप काम करते हैं तभी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाते हैं , बच्चों को भी निरंतर पढ़ाई करते रहने की सलाह दी ।



वहीं अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर ललित कुमार बिजौरा ने कहा कि मूलभूत साक्षरता के विकास हेतु बच्चों को सुनने के कौशल में दक्ष किया जाना अत्यंत आवश्यक है । छोटे बच्चों को कहानियां बहुत पसंद आती है , स्थानीय बड़े , बुजुर्गों से स्थानीय भाषा में कहानियां सुनाने का अवसर मिलने से उनके सुनने की दक्षता का विकास किया जा सकता है ।

बतादे की कहानी उत्सव के माध्यम से प्राथमिक शाला के बच्चों में सुनने के कौशल का विकास करने की दिशा में ठोस कार्य प्रारम्भ किया गया है । बड़े बुजुर्गों द्वारा सुनाए गए कहानियों का लिखित संकलन हेतु प्रेरित किया गया । भाषाई सर्वे प्रपत्र के  माध्यम से बच्चों के द्वारा घर पर बोली जाने वाली भाषा का भी संकलन किया गया । कहानी उत्सव में प्रमुख रूप से प्रधानपाठक जयंत कुमार वर्मा , पवन कुमार साहू , मेघा गुप्ता , कोमल सिंह ठाकुर , लीना बघेल , मेरी सुषमा खलखो सहित पालक गण एवं बच्चे उपस्थित रहे ।

अपने क्षेत्र की ख़बरों फोटों/वीडियों और विज्ञापनों को “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के इस व्हॉट्सऐप  940 641 4023 नंबर पर जरूर पोस्ट करें  

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।