22 बच्चों को ‘चॉट’ से हुए फूड पोइज़न, एक की मौत

बिलासपुर : बिलासपुर जिले अंतगर्त बिल्हा नगर पंचायत के देवकिरारी में 22 बच्चे और महिलाएं फूड प्वॉइजनिंग की शिकार हो गई है।  बच्चों को बिल्हा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तत्काल ले जाया गया और चार बच्चों की गंभीर हालत होने के कारण सिम्स रेफर कर दिया गया। बता दे की अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक बच्ची की मौत हो गई, एक बच्ची सिम्स में हैं, दो बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, बताया जा रहा है कि चाट खाने के बाद सभी बीमार पड़े

बिल्हा क्षेत्र देवकिरारी में रहने वाले एक ग्रामीण ने बताया कि “रविवार की शाम गांव में चाट गुपचुप बेचने वाला आया था।  गांव के बच्चों और महिलाओं ने उसके पास से चाट और गुपचुप खाया था। फिर इसके बाद अपने घर आ गए। रात में एक-एक कर बच्चों और महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी, फिर गांव में एक साथ बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, गांव वाले 112 सहायता और 108 संजीवनी एम्बुलेंस को फोन लगाया। बीमार बच्चों को 112 सहायता और एंबुलेंस से बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

बताया जा रहा है कि फूड प्वाइजनिंग के मामले में सबसे ज्यादा बच्चे शिकार हुए हैं। और  कुछ महिलाएं भी फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, 9 साल की बच्ची की मौत हो गई है, तीन गंभीर बच्चों का इलाज चल रहा है, यह पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को है, विभाग बच्चों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कर रहा है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।