स्कूटी के डिग्गी से 18 लाख रूपए लेकर आरोपी फरार !

दुर्ग : दुर्ग के गंजपारा में स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने खड़ी स्कूटी की डिक्की से 18 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। 1 जूपिटर मोपेड से 18 लाख रूपये निकालकर आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद उस इलाके में अफ़रातफ़री मच गया। पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह घटना सोमवार दोपहर के लगभग 2 बजे की बात है।

जानकारी के अनुसार, व्यापारी नमन चांडक बैंक में पैसे जमा करने के लिए जा रहे थे। जब वह अपनी स्कूटी को लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने खड़ा कर अंदर चले गए तभी किसी अज्ञात युवक ने मौका देखकर स्कूटी की डिक्की को शातिर तरीके से 18 लाख रूपये निकालकर उनके पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में एक चोर कैद हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।