70 लाख रूपए की ठगी कर, 2 आरोपी हुए ससुराल से गिरफ्तार !

दुर्ग : पुरानी भिलाई पुलिस थाना के क्षेत्र में गोवा ट्रिप, सोने का सिक्का और 1000 वर्ग फिट भूमि का लालच देकर लोगों से 70 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर शीघ्र कड़ी कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुरानी भिलाई के निवासी पीड़िता सुषमा सिंह ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि साल 2022 में एक डिजायर ताज वेकेशन के नाम से भिलाई के सूर्या ट्रेजर आईलेन्ड में आफिस खोला गया था। जहां इसके संचालक (Director) पिन्टु सोनेकर ने 10 वर्ष कि (Membership) लेने पर 1000 वर्गफीट भूमि, सोने का सिक्का और टूर एण्ड ट्रेवर्ल्स में हवाई जहाज से गोवा कि ट्रिप में रहने और खाने-पीने का खर्चा कंपनी द्वारा शुद्ध लाभ किए जाने का फर्जी उपाय बताकर लोगों से छल की है। उसने ठगी कर सुषमा सिंह, उषा देवी, संजना देवांगन, पंकज दिल्लीवार, एकता बंजारे, के. प्रियंका, ची. नागेश्वर, शंशाक सार्वा, एस. कल्याणी, गंगा बाई समेत अन्य लोगों से लगभग 70 लाख रुपये की ठगी की। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने सभी की शिकायत के बाद धारा 420 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़े :- प्रदेश में आज फिर मौसम बदलने की सम्भावना, जानिए कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश !

नागपुर निवासी आरोपी पिंटू उर्फ रमेश सोनकर अपने ससुराल जिला दुर्ग में छिपा हुआ था। जिसे पुलिस द्व्रारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी मयूर मेश्राम एवं प्रशांत खोपड़े के साथ मिलकर एक डिजायर ताज वेकेशन के नाम पर आफिस खोलने और लोगों को 1000 वर्गफीट भूमि, सोने का सिक्का और दूर एण्ड ट्रेवर्ल्स के नाम पर लोगों को गोवा फ्लाइट से घुमाने के नाम पर किस्तों में रकम जमा कराकर धोखाधड़ी करना कबूल किया है।

यह भी पढ़े :- सुशासन तिहार में मासूम के सिर से उठा माता-पिता का साया, संविदा स्वास्थ्य कर्मी आरती यादव ने की आत्महत्या

यह भी पढ़े :- हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे में दबोचा, शादी में देरी होने से नाराज़ था छोटा भाई

यह भी पढ़े :- दैनिक Chhattisgarh Watch के द्वितीय स्थापना दिवस पर सुरेश सिंह बैस हुए सम्मानित

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।