*हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे में दबोचा, शादी में देरी होने से नाराज़ था छोटा भाई*
खैरागढ़ (प्रदीप बोरकर) : खैरागढ़ जिले के जालबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगाकठेरा में 16 मई को हुई दिल दहला देने वाली हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। अपने ही सगे बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर फरार चल रहे आरोपी राकेश मंडावी (27 वर्ष) को जालबांधा पुलिस ने रविवार को ग्राम पवनतरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक प्रदीप मंडावी (36 वर्ष) अपने छोटे भाई राकेश मंडावी की शादी कराने में विलंब कर रहा था। इसी बात से नाराज राकेश ने 16 मई की दोपहर लकड़ी के बल्ली से अपने भाई पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे मौके पर ही प्रदीप की मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी खैरागढ़ तथा ओपी प्रभारी विरेंद्र चंद्राकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साक्ष्य एकत्रित करने के बाद अपराध क्रमांक 151/2025 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। हत्या के बाद से आरोपी फरार था।
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम एवं एसडीओपी आशा रानी के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। 18 मई को सूचना मिली कि आरोपी ग्राम पवनतरा में छिपा हुआ है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी राकेश मंडावी ने अपने जुर्म को स्वीकार करते बताया कि वह अपने भाई से शादी की बात को लेकर लंबे समय से नाराज था। आवेश में आकर उसने यह घातक कदम उठाया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।