बिलासपुर : बिलासपुर जिले के कोटा पुलिस थाना क्षेत्र में लकड़ी तस्करों ने डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। डिप्टी रेंजर कोटा के जंगल में सागौन तस्करी की सूचना पर टीम के साथ पहुंचे थे। जहां तस्करों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया।
हमले के दरमियान अन्य वनकर्मी जान बचाकर मौके से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल डिप्टी रेंजर को बिलासपुर रेफर किया गया है। घटनास्थल से वन विभाग ने 17 नग सागौन लट्ठा एक ट्रैक्टर और एक पिकअप वाहन जब्त किया है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
- यह भी पढ़े :- कृषि मंत्री रामविचार नेताम का सख्त निर्देश, नकली खाद व बीज बेचने पर होगा FIR और लाइसेंस रद्द होगा
- यह भी पढ़े :- अनियंत्रित होकर पलटी बस, 1 की मौत, 5 घायल, इधर बाइक की ठोकर से ऑटो मिस्त्री की मौत




