Tata Motors ने लॉन्च की टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट, जानिए क्या होंगे नए बदलाव !

Tata Altroz Facelift : टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी लोकप्रिय हैचबैक Altroz को बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है। एक HT Auto रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 22 मई 2025 को Altroz Facelift लॉन्च कर सकती है। इस बार कार में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिससे यह अपने प्रतिद्वंद्वी Maruti Suzuki Baleno और Hyundai i20 को कड़ी टक्कर देगी।

क्या होंगे बदलाव? (Tata Altroz Facelift)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, Altroz के सिल्हूट में खास बदलाव नहीं किए जाएंगे, किन्तु इसमें नया ग्रिल, री-डिज़ाइन बंपर, अपडेटेड टेललाइट्स और हेडलैंप्स देखने को मिल सकते हैं। यह बदलाव लुक्स में ताजगी लाएंगे और कार को और भी आकर्षक बनाएंगे।

कैसा होगा नया इंटीरियर? (Tata Altroz Facelift) 

इंटीरियर में भी कई बड़े अपडेट की उम्मीद है। Altroz में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया यूज़र इंटरफेस, ओवरहॉल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एयर-कॉन वेंट्स के साथ नई डैशबोर्ड देखने को मिल सकता है। जिसके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ बदला हुआ सीट अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस Apple CarPlay तथा Android Auto जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

तकनीकी जानकारियां (Tata Altroz Facelift)

इंजन विकल्पों में ज़्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। Altroz पहले की तरह 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। साथ ही, Altroz सेगमेंट की एकमात्र हैचबैक है, जो पेट्रोल और डीज़ल दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है। जिसके अलावा इसमें ट्विन-सिलेंडर CNG वेरिएंट भी मौजूद है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) शामिल हैं।

कौन हैं प्रतिस्पर्धी? (Tata Altroz Facelift)

Tata Altroz का मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza और Hyundai i20 जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों से है। स्मरणीय बात यह है, कि पिछले साल Altroz का Racer Edition भी लॉन्च किया गया था। ऐसे में देखना आकर्षक होगा कि क्या इस एडिशन को भी नया अपडेट मिलेगा। चूंकि Altroz को लंबे समय से एक बड़े अपडेट का इंतज़ार था। जिसके फेसलिफ्ट वर्ज़न के साथ कीमत में भी हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।