टेक्नोलॉजी के जगत में एक बार फिर हलचल मची है। टेस्ला और स्पेसएक्स (Tesla and SpaceX) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अपना नया मैसेजिंग ऐप XChat लॉन्च कर दिया है। यह ऐप एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म (SpaceX) पहले ट्विटर (Twitter) का हिस्सा है। एलन मस्क (Elon Musk) का उद्देश्य है, कि XChat के ज़रिए चैटिंग से लेकर पेमेंट तक की कई सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकें।
WhatsApp और Telegram को मिल सकती है कड़ी टक्कर :
XChat को इस प्रकार से तैयार किया गया है, कि यह सीधे तौर पर WhatsApp और Telegram जैसे मौजूदा मैसेजिंग ऐप्स को चुनौती दे। जिसकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी (Privacy and security) फीचर्स को विशेष रूप से उभारा गया है। जिससे यूज़र्स को सुरक्षित और आधुनिक प्लेटफ़ॉर्म मिल सके।
XChat की प्रमुख विशेषताएं – जानिए क्या है नया?
(1) पूरी तरह सुरक्षित चैटिंग (End-to-end encryption) : यूज़र्स के संदेश पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। एलन मस्क (Elon Musk) की टीम ने इसमें बिटकॉइन (Bitcoin) जैसी तकनीक से एन्क्रिप्शन सिस्टम का उपयोग किया है। जिससे डेटा केवल भेजने और प्राप्त करने वाले तक ही सीमित रहेगा।
(2) वैनिशिंग मैसेज (Auto-deleting messages) : यूज़र चाहें तो अपने मैसेज को इस तरह सेट कर सकते हैं, कि वे कुछ समय बाद स्वयं ही डिलीट हो जाएं।
(3) बिना नंबर के अकाउंट : XChat को इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं है। यूज़र केवल चार अंकों के एक पिन से अकाउंट बना सकते हैं।
(4) कॉलिंग की सुविधा : एप्लिकेशन में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का विकल्प मौजूद है। यह सुविधा Android, iOS और वेब वर्जन पर उपलब्ध है।
(5) फाइल शेयरिंग आसान : यूज़र्स फोटो, वीडियो, दस्तावेज़ और अन्य फाइलें तेज़ी से और आसानी से शेयर कर सकते हैं।
अभी केवल बीटा वर्ज़न में उपलब्ध
XChat फिलहाल अब बीटा मोड में लॉन्च किया गया है। अभी तक यह केवल X (Twitter) के पेड सब्सक्राइबर्स (Subscribers) को ही उपलब्ध है। जिनके पास X का प्रीमियम अकाउंट है। वे ही नई सुविधा का फिलहाल उपयोग कर सकते हैं। आम यूज़र्स के लिए इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा। इस पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
मस्क की बड़ी योजना सब कुछ एक ही ऐप में
एलन मस्क (Elon Musk) पहले भी कह चुके हैं, कि वे X को एक “एवरीथिंग ऐप” बनाना चाहते हैं—एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म, जहां मैसेजिंग, पेमेंट, सोशल मीडिया, कॉलिंग और शॉपिंग जैसी सारी चीज़ें एक ही जगह मिलें। XChat उसी विज़न की एक अहम शुरुआत है।
क्या WhatsApp और Telegram को खतरा है?
XChat अभी शुरुआती चरण में है, किन्तु जिस तरह की सुरक्षा, सुविधाएं और इनोवेशन के साथ इसे तैयार किया गया है। वह मौजूदा ऐप्स के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है। जब इसे एलन मस्क (Elon Musk) जैसा नाम समर्थन दे रहा हो, तो इसकी संभावनाएं और भी अधिक बढ़ जाती हैं।
- यह भी पढ़े :- इस तरह से मछली बनाने से नहीं आएगी बदबू , जानिए ये महत्वपूर्ण टिप्स
- यह भी पढ़े :- तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, डोंट शेड निर्माण का भूमि पूजन संपन्न