छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री दे रहे थे भाषण, भरभराकर गिरा मंच… वायरल हुआ वीडियो

कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के स्वागत समारोह में मंच भरभरा कर गिर गई। मंच टूटते ही कैबिनेट मंत्री सहित तमाम नेता औंधे मुंह गिर पड़े। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि, मंत्री जी के स्वागत में बीजेपी के स्थानीय नेता बैचेन तो थे। कोरबा पहुंचते ही कार्यकर्ता की भीड़ टूट पड़ी।

वहीं चुनाव के वक्त जहां लखनलाल देवांगन ने अपना कार्यालय खोल रखा था, वहीं स्वागत की तैयारी की गई थी। फूल माला से स्वागत के बाद मंच पर ही बड़े से तराजू में लड्डूओं से तौलने का कार्यक्रम था। वहीं, स्वागत के दौरान मंत्री के साथ सभी नेता भी मंच पर चढ़ गए। लड्डूओं से तौलने के बाद माइक थामकर जैसे ही मंत्री लखनलाल देवांगन ने बोलना शुरू किया था की पूरा मंच जमींदोज हो गया।

मंच पर लखनलाल देवांगन बोल रहे थे ‘किरणदेव जिंदाबाद… जिंदाबाद…आज यहां पर’ और फिर मंच भरभराकर टूट गया। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई। आनन-फानन में मंच के नीचे खड़े लोगों ने मंत्री को बाहर निकाला। आपको बता दें कि, यह मामला कोरबा के टीपी नगर का है।

देखिए वीडियो

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।