गरियाबंद। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव की अनुशंसा पर स्वीकृत निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत डोंगरीगांव के आश्रीत ग्राम दर्रापारा ( केशोडार ) में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र में बॉउंड्री वाल निर्माण का भूमि – पूजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्य 15 वें वित्त योजना अंतर्गत 5 लाख 6 हजार रुपये की लागत से किया जाना है। इस लागत में बॉउंड्री वाल के साथ साथ पाथ वे के लिए पेवर ब्लॉक वर्क तथा क्यारी निर्माण भी किया जाना है।
महिला समूह भवन का भी भूमि पूजन
ग्राम दर्रापारा ( केशोडार ) में आंगनबाड़ी बॉउंड्री वाल निर्माण के भूमि – पूजन के साथ -साथ महिला स्व-सहायता समूह भवन निर्माण का भी भूमि – पूजन किया गया। उक्त कार्य 5 लाख रुपये की लागत से मनरेगा योजना अंतर्गत किया जायेगा।

मंगलवार 14 जनवरी को आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत डोंगरीगांव के सरपंच चमरू नेताम, उप – सरपंच आरती ध्रुव, पंचगण सरोजनी रात्रे, शंकर सोरी, वासु , ग्राम पटेल परस राम ध्रुव, ग्रामीण शंकर सोरी, पवन कुमार सोरी, किरीट भाई ठक्कर के अतिरिक्त पंचायत सचिव कीर्तन साहू तथा अन्य ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।