पाटन : सौरभ चंद्राकर जनपद झेत्र क्र-09 से प्रबल दावेदार

पाटन : जनपद पंचायत झेत्र क्र-09 से जनपद सदस्य के लिए प्रबल दावेदार के रूप में कांग्रेस के युवा नेता सौरभ चंद्राकर का नाम उभर कर सामने आ रहा है। वही जनपद सदस्य क्षेत्र के सभी वर्ग के मतदाताओं से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। ⬇️शेष नीचे⬇️

वही जनपद झेत्र क्रमांक -09 पहली बार आरक्षण मुक्त आने से युवाओ में सौरभ चंद्राकर को लेकर भरपूर उत्साह दिखाई पड़ रहा है. वही प्रबल दावेदार सौरभ चंद्राकर वर्तमान में युवा कांग्रेस के महासचिव विधानसभा पाटन और दुर्ग लोकसभा के समन्वयक है, वे पिछले 6 साल से सक्रियता के साथ Nsui में छात्र राजनीती और 3 साल से युवा कांग्रेस में अपनी सेवा दे रहे है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।