महाविद्यालय रानीतराई : “रेड रिबन क्लब में पुरस्कार वितरण सम्पन्न” ।

Cg24News-R :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में वार्षिक गतिविधियों के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह डॉ. अरुण कुमार मिश्रा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। रेड रिबन क्लब के कार्यक्रम प्रभारी सुश्री रेणुका वर्मा के नेतृत्व मे पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के छाया चित्र में पुष्पार्पण तथा सरस्वती वंदन से हुआ। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की संचालन रेड रिबन क्लब के प्रभारी सुश्री रेणुका वर्मा ने किया। प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को इसी तरह अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करते रहना चाहिए। इसी तरह आप सभी अपने नाम के साथ अपने माता-पिता का नाम भी रोशन करे । आगामी वार्षिक परीक्षा में भी अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करें। वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. आलोक शुक्ला ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी शामिल होना आपका व्यक्तित्व में दिखाई देता है । आप सभी निश्चित तौर पर अपने भविष्य का निर्माता हो। समय-समय पर महाविद्यालय में अन्य गतिविधियां में भाग लेना आपके व्यक्तित्व पर झलकता है।
Advertisement


